घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख तथा अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती से रुपया सोमवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 51.32 पर खुला.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को रुपया 26 पैसे की तेजी के साथ 51.20:21 पर बंद हुआ था.
कारोबारियों के अनुसार अन्य एशियाई मुद्राओं के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में गिरावट से रुपये की धारणा पर असर पड़ा. इधर, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 76.32 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,770.51 पर खुला.