असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार को ग्रामीण इलाकों के विकास की ओर अधिक ध्यान देना होगा.
गुवाहाटी के समीप काहीकुची में कल महिलाओं के लिए एक छात्रावास और अतिथिगृह के उद्घाटन समारोह में गोगोई ने कहा कि गरीबी उन्मूलन का एक और तरीका ग्रामीण इलाकों के युवाओं को अवसर मुहैया कराना है.
उन्होंने कहा ‘पूर्व में ग्रामीण इलाकों के युवा रोजगार और अन्य संबंधित मुद्दों के लिए दिए जाने वाले सुरक्षित लाभ नहीं ले पाते थे. हालिया वर्षों में हमारी सरकार ने रोजगार के सृजन तथा स्वरोजगार के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए असम में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने की खातिर यह कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा ‘महिला अधिकारिता के क्षेत्र में स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था में व्यापक परिवर्तन आया है. सरकार महिलाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है.’
गोगोई ने कहा कि नए पाठ्यक्रम शुरू करने होंगे ताकि महिलाओं और युवाओं को ऐसा कौशल प्रशिक्षण दिया जा सके जो आज की बाजार संचालित अर्थव्यवस्था में प्रासंगिक हो. समारोह के दौरान, मुख्यमंत्री की जीवन ज्योति स्वरोजगार योजना और विशेष रोजगार योजना के तहत आने वाले करीब 1,000 परिवारों को चार करोड़ रूपये से अधिक की वित्तीय मदद दी गई.