रूस के उत्तरी शहर मुरानमनस्क के एक शिपयार्ड में गुरुवार को एक परमाणु क्षमतायुक्त पनडुब्बी में आग भड़क उठी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि इस अग्निकांड की वजह पनडुब्बी के-84 येकातेरिनबर्ग परमाणु क्षमतायुक्त पनडुब्बी रखरखाव के दौरान आग सम्बंधी नियमों की अनदेखी हो सकती है. उन्होंने बताया कि परमाणु प्रदूषण का कोई खतरा नहीं है.
रशियन नार्दन फ्लीट रैंक वादमिन सेर्गा ने बताया कि पनडुब्बी के समीप लगी लकड़ी की मचान में पहले-पहल आग भड़की और उसके बाद पनडुब्बी के बाहरी पेंदे में फैल गई. उन्होंने बताया कि आग से पनडुब्बी में मौजूद साजोसामान को कोई खतरा नहीं है.
के-84 येकातेरिनबर्ग परमाणु पनडुब्बी रूस की सात डेल्टा-4 श्रेणी की पनडुब्बियों में से है. इन्हें उत्तरी बेड़े में तैनात किया गया है.