रूस ने तैनात प्रक्षेपास्त्रों की सामरिक क्षमता का परीक्षण करने के वास्ते गुरुवार को जमीन एवं समुद्र से दो अंतरमहाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्रों (आईसीबीएम) का परीक्षण किया.
अंतरिक्ष बलों के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अलेक्सी जोलोतुखिन ने संवाद समिति इतरतास को बताया कि आर एस 12 एम तोपोल प्रक्षेपास्त्र को देश के उत्तर क्षेत्र स्थित प्लेसेत्स्क अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. प्रक्षेपास्त्र ने रूस के पूर्वी कमचत्का क्षेत्र में कुरा परीक्षण रेंज स्थित अपने निर्धारित निशाने को भेदा.
यह प्रक्षेपास्त्र इवानोवा क्षेत्र स्थित तेइकोवा नगर में 54 वीं सामरिक प्रक्षेपास्त्र डिविजन के पास वर्ष 1987 से 2007 तक सेवा में रहा. इस परीक्षण से तोपोल प्रक्षेपास्त्र की सेवा अवधि प्रारंभिक 10 वर्ष से बढ़कर 23 वर्ष हो गई.
रक्षा मंत्री ने कहा कि बैरेंट समुद्र में स्थित रूसी नौसैनिक पनडुब्बी ‘ब्रियांस्क’ से भी नियमित सिनेवा प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया. प्रक्षेपास्त्र ने कमचत्का स्थित कुरा रेंज स्थित अपने निशाने को भेदा.