विश्व कप फुटबाल 2018 रूस में होगा. फीफा की कार्यकारी समिति ने रूस को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने का फैसला किया.
रूस ने इंग्लैंड, स्पेन पुर्तगाल और बेल्जियम हालैंड को मतदान में हराया.
रूसी प्रधानमंत्री ब्लादीमिर पुतिन इस मौके पर मौजूद नहीं थे जबकि उन्हें इस अभियान का अगुवा बताया जा रहा था.
फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने गुरुवार को 2018 और 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबॉल के मेजबान देशों के नामों की घोषणा कर दी.
वर्ष 2018 की विश्व कप की की मेजबानी रूस को मिली है जबकि वर्ष 2022 में होने वाले विश्व कप आयोजन की मेजबानी कतर करेगा.
विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष जोसेफ ब्लेटर ने ज्यूरिख में गुरुवार को इसकी घोषणा की. फीफा की कार्यकारी समिति द्वारा कराए गए मतदान में रूस और कतर ने बाजी मारी. फीफा के सदस्यों ने मेजबानी को लेकर गुप्त तरीके से मतदान किया था.
वर्ष 2022 विश्व कप फुटबाल की मेजबानी की दौड़ में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान शामिल थे लेकिन कतर ने इस दौड़ में इन देशों को पीछे छोड़ते हुए मेजबानी हासिल की.