scorecardresearch
 

गीता पर पाबंदी लगाने की याचिका खारिज

रूस की एक अदालत ने बुधवार को हिंदुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ भगवद् गीता पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी. अदालत की इस पहल से रूस के हिंदू समुदाय ने जीत का अहसास करते हुए राहत की सांस ली है.

Advertisement
X

रूस की एक अदालत ने बुधवार को हिंदुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ भगवद् गीता पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी. अदालत की इस पहल से रूस के हिंदू समुदाय ने जीत का अहसास करते हुए राहत की सांस ली है.

Advertisement

साइबेरिया की तामस्क शहर की अदालत ने बुधवार सुबह मामले में अंतिम सुनवाई पूरी की और न्यायाधीश ने सरकारी अभियोजकों की ओर से दायर याचिका एवं हिंदुओं की दलीलों की समीक्षा करने के बाद याचिका खारिज कर दी.

इस्कॉन की रूसी इकाई की सदस्य साधु प्रिया दास ने बताया कि तामस्क शहर के लेनिन्सकी जिला अदालत के संघीय न्यायाधीश जी.ई. बुतेनाको ने मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान सरकारी अभियोजकों की याचिका खारिज कर दी.

दास के मुताबिक न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि वह अभियोजकों की भगवद् गीता को प्रतिबंधित करने और इसे 'चरमपंथी साहित्य' बताने की दलीलों से 'संतुष्ट' नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'आज की सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकारी अभियोजकों के मामले को खारिज कर दिया.'

दास ने कहा कि मामले में अदालत का विस्तृत फैसला एक सप्ताह बाद हिंदू पक्ष को मिलेगा. दास ने बताया कि अदालत ने सरकारी अभियोजकों की याचिका, भगवद् गीता पर विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट और मामले में हिंदुओं के दलीलों की समीक्षा की और इसके बाद उसने अपना फैसला सुनाया. इस फैसले से विश्व और रूस में रहने वाले हिंदू समुदाय को राहत मिली.

Advertisement

ज्ञात हो कि इस्कॉन के संस्थापक ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद द्वारा रूसी भाषा में अनूदित भगवद् गीता पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले मामले की सुनवाई गत जून में शुरू हुई थी. इस मामले को लेकर भारत में राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई और यह मामला दो दिनों तक संसद में गूंजा. लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों द्वारा मामला उठाए जाने पर विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने संसद में बयान दिया.

उन्होंने अपने बयान में कहा कि रूस में हिंदुओं के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है. रूस के हिंदू समुदाय और भगवान कृष्ण के अनुयायी जो करीब 50 हजार हैं, उन्होंने भारत सरकार और मास्को स्थित भारतीय दूतावास से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी. इसके अलावा हिंदुओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा था. इसके पहले, कृष्णा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मंगलवार को रूसी राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन से मुलाकात की थी.

Advertisement
Advertisement