रूस के मुख्य सैन्य अधिकारी ने कहा है कि देश की सीमाओं के आसपास परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ने के साथ साथ आंतरिक टकराव की आशंका भी तेज हुई है.
चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल निकोलाई माकरोव ने नाटो के पूर्व की ओर विस्तार का संदर्भ देते हुए कहा कि रूस के लिए स्थानीय खतरे में भी तेजी से वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि रूस की समाचार एजेंसियों के अनुसार, कुछ परिस्थितियों में स्थानीय और क्षेत्रीय टकराव बड़े युद्ध में तब्दील हो सकते हैं जिसमें परमाणु शस्त्र भी शामिल होंगे.