महान अभिनेता राज कपूर के प्रति रूस का अपार स्नेह उस समय दिखाई दिया जब राष्ट्रपति के आर्केस्ट्रा ने रूस की यात्रा पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव की ओर से क्रेमलिन में दिये गये दोपहर भोज के दौरान उनके गीत बजाये.
आर्केस्ट्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुरूशरण कौर के सम्मान में राज कपूर के अभिनय से सजी फिल्मों के दो बेहद गीत बजाये.
मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी ने दोनों गीतों का जमकर लुत्फ उठाया और आर्केस्ट्रा के पास गये और उन्हें बधाई दी.
आर्केस्ट्रा ने वर्ष 1951 में आई और रूस में बेहद लोकप्रिय फिल्म ‘आवारा’ का गीत ‘मैं आवारा हूं’ और ‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म का गीत ‘जीना यहां मरना यहां’ बजाया.