scorecardresearch
 

राज कपूर से बना हुआ है रूस का स्नेह

महान अभिनेता राज कपूर के प्रति रूस का अपार स्नेह उस समय दिखाई दिया जब राष्ट्रपति के आर्केस्ट्रा ने रूस की यात्रा पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव की ओर से क्रेमलिन में दिये गये दोपहर भोज के दौरान उनके गीत बजाये.

Advertisement
X

महान अभिनेता राज कपूर के प्रति रूस का अपार स्नेह उस समय दिखाई दिया जब राष्ट्रपति के आर्केस्ट्रा ने रूस की यात्रा पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव की ओर से क्रेमलिन में दिये गये दोपहर भोज के दौरान उनके गीत बजाये.

Advertisement

आर्केस्ट्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुरूशरण कौर के सम्मान में राज कपूर के अभिनय से सजी फिल्मों के दो बेहद गीत बजाये.

मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी ने दोनों गीतों का जमकर लुत्फ उठाया और आर्केस्ट्रा के पास गये और उन्हें बधाई दी.

आर्केस्ट्रा ने वर्ष 1951 में आई और रूस में बेहद लोकप्रिय फिल्म ‘आवारा’ का गीत ‘मैं आवारा हूं’ और ‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म का गीत ‘जीना यहां मरना यहां’ बजाया.

Advertisement
Advertisement