scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका ने गांधी को वकील से नेता बना दिया : जुमा

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा कि आपने एक वकील तैयार किया और हमने उन्हें एक नेता में तब्दील कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने आज यहां कहा कि आपने एक वकील तैयार किया और हमने उन्हें एक नेता में तब्दील कर दिया.

जुमा ने अपने देश के साथ महात्मा गांधी के जुड़ाव का वर्णन करते हुए कहा कि गांधी की विचारधारा ने वहां स्वतंत्रता आंदोलन पर बहुत प्रभाव डाला.

उन्होंने यहां फिक्की में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘आपने एक वकील तैयार किया और हमने उनको :गांधी को: नेता बना दिया. दक्षिण अफ्रीकी स्वतंत्रता संघर्ष शांति के दूत गांधी की विचारधारा से बहुत अधिक प्रभावित हुआ.’’ उन्होंने भारत को दक्षिण अफ्रीका का बड़ा भाई करार दिया और कहा कि मुश्किल वक्त में दोनों ही देश एक साथ खड़े रहे.

पद भार संभालने के बाद भारत के पहले आधिकारिक दौरे पर आए दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इन मुश्किलों ने एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने में मदद की. हमारा एक इतिहास है जो दोनों देशों के बीच अनूठा है. यह 150 साल का संबंध है और ऐतिहासिक रिश्ते एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को इसे और मजबूत करने की चुनौती देते रहेंगे.’’

Advertisement
Advertisement