शिरोमणी अकाली दल ने चुनाव आयोग में कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. अकाली दल ने कहा है कि कांग्रेस उसको निशाना बनाते हुए ‘भ्रामक, तथ्यों से परे और गलत’ विज्ञापनों का सहारा ले रही है.
शिरोमणी अकाली दल ने चुनाव आयोग के निर्देशों के ‘लगातार उल्लंघन’ के कारण कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (पंजाब) को भेजे एक पत्र में पार्टी के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने दावा किया विभिन्न अखबारों में कांग्रेस के दिये गये विज्ञापन पूरी तरह गलत हैं और मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा है.