सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पदोन्नति में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को आरक्षण संबंधी विधेयक पर अपना विरोध दोहराते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे.
यादव ने संसद परिसर में कहा, ‘हमने विधेयक का विरोध किया है और करेंगे.’
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से विधेयक को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं की गयी. अगर सरकार इस संबंध में कोई बात करती तो हम विरोध जताते.
यादव ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और जाना शुरू हो गया है.
गौरतलब है कि राज्यसभा में बुधवार को हंगामे के बीच सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति और जनजाति के कर्मचारियों को प्रोन्नति के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक को पेश किया गया.
संविधान (117वां संशोधन) विधेयक, 2012 कार्मिक, प्रशिक्षण एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री वी नारायणसामी को पेश करना था जो पहली दो पंक्तियों में नहीं बैठकर तीसरी पंक्ति में बीचोंबीच बैठे थे और उन्हें सत्तापक्ष के सदस्य घेरे हुए थे ताकि विधेयक विरोधी सदस्यों को उन तक पहुंचने की आशंका को टाला जा सके.