scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट ने जगन की याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी.

Advertisement
X
जगनमोहन रेड्डी
जगनमोहन रेड्डी

उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी.

Advertisement

न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने इस याचिका को खारिज करने के साथ ही जगन की एक अन्य याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा. यह याचिका जमानत के लिए दायर की गई है.

जगन की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा कि आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने जमानत देने को लेकर उच्चतम न्यायालय की ओर से तय सिद्धांतों को दरकिनार किया और सीबीआई अदालत के न्यायाधीश ने भी यही किया. इस पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने सीबीआई को नोटिस जारी किया.

जगन ने 23 जुलाई को अपनी जमानत याचिका को वापस लिया था और उच्च न्यायालय की ओर से उनकी याचिका खारिज किए जाने को चुनौती दी थी. वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हैं. जेठमलानी ने इस आधार पर आवेदन को वापस लेने की मांग की कि वह इस मुद्दे पर संशोधित आवेदन दायर करना चाहते हैं.

Advertisement

बीते नौ जुलाई को जगन ने उच्चतम न्यायालय का रुख कर दलील दी थी कि सीबीआई के पास उनके खिलाफ सबूत नहीं है. जगन ने यह भी दलील दी थी कि अमीर होने अथवा सार्वजनिक जीवन में होने से उन्हें जमानत पाने के अधिकार से वंचित नहीं रखा जा सकता. इस मामले में उनके वकील सेंथिल जगदीशन की ओर से विशेष अनुमति याचिका दायर की गई थी.

इस विशेष अनुमति याचिका में जगन ने कहा था कि उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया क्योंकि वह राजनीतिक व्यक्ति हैं. आंध्र उच्च न्यायालय ने चार जुलाई को जगन की जमानत याचिका को इस आधार पर ठुकरा दिया था कि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

सीबीआई ने इस मामले में जगन को 27 मई को गिरफ्तार किया था. जगन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे और लोकसभा के सदस्य हैं.

Advertisement
Advertisement