सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू को राहत देते हुए उनके खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग को खारिज कर दिया. आसाराम बापू पर उनके ही आश्रम में रह रहे दो लड़कों की मौत का आरोप है.
गौरतलब है कि साल 2008 में आसाराम बापू के अहमदाबाद स्थित आश्रम में भी दो लड़कों की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी. जांच के बाद गुजरात सीआईडी ने हाईकोर्ट में दिए हलफनामे में कहा था कि आसाराम बापू के आश्रम में रहनेवाले कई लोग काले जादू से वाकिफ हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि आश्रम के दोनों लड़कों की रहस्यमय मौत के दौरान वहा मौजूद तीन लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया गया है.
टेस्ट से इस बात का खुलासा हुआ कि आश्रम में काला जादू और तंत्र-मंत्र का खेल चलता है जिसके बाद लड़कों के अभिभावकों ने मामले की जाच सीबीआइ के हवाले करने की अपील की थी.