scorecardresearch
 

जमीन घोटालाः येदियुरप्पा को सुप्रीम कोर्ट से राहत

उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को राहत देते हुए भ्रष्टाचार मामले में उनके और परिवार के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने पर रोक लगाने के कर्नाटक उच्च न्यायायलय के आदेश को रद्द करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X

उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को राहत देते हुए भ्रष्टाचार मामले में उनके और परिवार के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने पर रोक लगाने के कर्नाटक उच्च न्यायायलय के आदेश को रद्द करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

न्यायमूर्ति वी एस सिरपुरकर और न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ मुख्यमंत्री और उनके परिवार की ओर से दायर शिकायत पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला चलाने पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए दो वकीलों की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया.

पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए उच्च न्यायालय से कहा कि छूट के लिए यदि शिकायतकर्ता की ओर से कोई आवेदन है तो उस पर विचार करे. लेकिन यह छूट छह सप्ताह से अधिक नहीं हो सकती.

अधिवक्ता सिराजिन बाशा और अधिवक्ता प्रशांत कुमार के जरिये 29 मार्च को कर्नाटक उच्च न्यायालय के इस संबंध में दिए गए आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी.

बाशा ने अदालत से भूमि को अधिसूचित श्रेणी से बाहर करने के मामले में अनियमितता को लेकर येदियुरप्पा और उनके परिवार के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement