सुप्रीम कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के आरोपों से घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के खिलाफ टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा है कि राजा ने प्रधानमंत्री और कानून मंत्री, इन दोनों का अनादर किया है.
हाल के राजनीतिक घटनाक्रम और मंत्री पद पर रहते हुए ए. राजा के व्यवहार को देखते हुए कोर्ट ने ऐसी टिप्पणी की. दूरसंचार मंत्री रहते हुए राजा ने प्रधानमंत्री की सलाह को भी दरकिनार कर दिया था.
गौरतलब है कि 2जी स्पेक्ट्रम पर सीएजी की रिपोर्ट में ए. राजा के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी के बावजूद राजा शुरू में इस्तीफा देने को तैयार नहीं थे. प्रधानमंत्री पर राजा से इस्तीफा लेने का दबाव जब हद से ज्यादा बढ़ गया, तब उसने इस्तीफा लिया जा सका. बहरहाल, कोर्ट की टिप्पणी से ए. राजा और केंद्र, दोनों की किरकिरी तय है.