सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को बीसीसीआई के साथ सुलह करने का समय दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने विशेष सुनवाई के दौरान कहा कि मोदी और बीसीसीआई के बीच विवाद का निपटारा बातचीत के जरिए होना चाहिए. अदालत के अनुसार मोदी पर लगे वित्तीय अनिमियतताओं आरोपों का समाधान किया जाना चाहिए.
ललित मोदी के वकील मोहम्मद अब्दी ने गुरूवार को अदालत में कहा था कि मोदी इस मुद्दे को सुलह के जरिए सुलझाना चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि दो पक्षों को 27 अक्टूबर तक आपसी बातचीत से इस मसले पर सुलह कर लेनी चाहिए.
अदालत ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि यदि बीसीसीआई और मोदी सुलह करने में नाकाम रहते हैं, तो इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई की जाएगी.