scorecardresearch
 

मदेरणा ने कहा, भंवरी देवी से थे अंतरंग संबंध

मदेरणा ने पूछताछ के दौरान कहा कि मैं भंवरी देवी का जानता हूं और उनके साथ मेरे क़रीबी और अंतरंग संबंध रहे हैं. सीडी में भंवरी के साथ तस्वीर मेरी ही है पर भंवरी के गायब होने या उसके अपहरण में मेरा कोई हाथ नहीं है.

Advertisement
X
मदेरणा और भंवरी देवी
मदेरणा और भंवरी देवी

Advertisement

भंवरी देवी मामले में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है. खबर है कि सीबीआई की पूछताछ के दौरान महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह आपस में भिड़ गए. सीबीआई के सामने भंवरी देवी के गायब होने के पीछे दोनो एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. दोनो ही सीबीआई के सामने मान चुके हैं कि उनकी भंवरी देवी से अच्छी जान पहचान थी.

मदेरणा ने पूछताछ के दौरान कहा कि मैं भंवरी देवी का जानता हूं और उनके साथ मेरे क़रीबी और अंतरंग संबंध रहे हैं. सीडी में भंवरी के साथ तस्वीर मेरी ही है पर भंवरी के गायब होने या उसके अपहरण में मेरा कोई हाथ नहीं है. मुझे कांग्रेस के कुछ नेता साज़िश के तहत इस मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उन नेताओं के खिलाफ जल्द ही तमाम सबूत सीबीआई को दूंगा.

Advertisement

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को जोधपुर में  पूछताछ के दौरान शुरूआत में तो मधेरणा लगातार इस बात से इंकार करते रहे कि ऐसी कोई सीडी ही नहीं है जिसमें वो भंवरी के साथ हैं पर जब सीबीआई की टीम ने मधेरणा के सामने ही उनकी सीडी चला कर दिखा दी तो उनकी बोलती बंद हो गई. उन्हें कबूल करना पड़ा कि भंवरी के साथ उनके करीबी रिश्ते थे और भंवरी उसी रिश्ते के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल भी कर रही थी पर भंवरी के गायब होने के मामले में मधेरणा ने अपना पल्ला झाड़ लिया.

Advertisement
Advertisement