गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में वर्ष 2002 में हुए दंगों की जांच के सिलसिले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा शनिवार को की गई पूछताछ को अपनी जिंदगी का बहुत मुश्किल वक्त करार देते हुए उस समय साथ देने के लिये राज्य की जनता का धन्यवाद किया.
मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘‘मैंने कानून की प्रक्रिया में सहयोग किया और उसकी प्रधानता को स्वीकार किया. मैं लोगों को उनके समर्थन और उस मुश्किल वक्त में उनकी दुआओं के लिये दिल से धन्यवाद देता हूं.’’
गौरतलब है कि वर्ष 2002 में राज्य में हुए फिरकावाराना फसाद के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी में दंगाइयों द्वारा कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोगों की हत्या के सिलसिले में जाफरी की पत्नी जाकिया की शिकायत पर एसआईटी ने कल मोदी से नौ घंटे तक पूछताछ की थी.