scorecardresearch
 

सिंचाई घोटाले की जांच एसआईटी करे: केजरीवाल

सामाजिक कार्यों की राह पर चलकर राजनीति में कदम रखने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने सिंचाई घोटाला के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

सामाजिक कार्यों की राह पर चलकर राजनीति में कदम रखने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने सिंचाई घोटाला के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के संलिप्तता के आरोपों के बीच पिछले 10 साल के दौरान महाराष्ट्र की सभी सिंचाई परियोजनाओं की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की. अजीत पवार पर 20000 करोड़ रुपये से अधिक के सिंचाई परियोजनाओं में घोटाले के आरोप हैं.

इंडिया अगेंस्‍ट करप्शन ने लिया श्रेय
इंडिया अगेंस्‍ट करप्शन (आईएसी) ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का श्रेय भी खुद लिया था. केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, 'सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश के तहत विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन हो. प्रत्येक परियोजनाओं की जांच कर कितने रुपये का घोटाला हुआ है, इसे सामने लाने की आवश्यकता है. इसके अलावा इस घोटाले में कितने नियम तोड़े गए, कितनी पर्यावरण को क्षति पहुंची और ग्रामीणों एवं आदिवासियों के अधिकारों का कितना हनन हुआ इन सब बातों को सामने लाने की आवश्यकता है.'

Advertisement

इस्‍तीफा स्‍वीकार करने का अनुरोध
पवार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. केजरीवाल ने एनसीपी के दबाव में न आकर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से पवार का इस्तीफा स्वीकार करने के लिए कहा.

Advertisement
Advertisement