विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने रविवार को होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से पूर्व अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कृष्णा पार्टी की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे. सूत्रों ने बताया, माना जा रहा है कि कर्नाटक के रहने वाले 80 वर्षीय कृष्णा ने दोपहर बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा भेजा है. ऐसे संकेत हैं कि कर्नाटक में अगले साल मई महीने में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके कृष्णा को कांग्रेस पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
महत्वपूर्ण पद संभाल रहे कृष्णा का उत्तराधिकारी अब कौन होगा, इसको लेकर अटकलबाजी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस के निष्ठावान नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री 80 वर्षीय कृष्णा ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेज दिया है.
संभावना है कि मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश रवाना होने से पहले रविवार को सुबह लगभग 10 बजे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करेंगे. मई 2009 में जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सत्ता में वापस आई थी, तब कृष्णा को देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि कृष्णा को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य में कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. कृष्णा के इस्तीफे के बाद विदेश मंत्री के रूप में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, इस बारे में अटकलें तेज हो गई हैं.
चर्चा में पहला नाम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा का है जो पहले विदेश राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी तथा केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के नाम भी अगले विदेश मंत्री पद के लिए चर्चा में हैं. थरूर भी विदेश राज्यमंत्री रह चुके हैं.