जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का. लखनऊ में आजकल समाजवादी पार्टी के विधायक विजय मिश्र पर ये जुमला बिलकुल फिट बैठता है.
विजय मिश्र दर्जन भर से ज्यादा मामलों में लखनऊ की जेल में बंद हैं लेकिन पिछले तीन हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से वो बलरामपुर अस्पताल के एसी कमरे में आराम फरमा रहे हैं.
मिश्र को बीएसपी के तत्कालीन मंत्री पर जानलेवा हमले के आरोप में फरवरी 2011 में गिरफ्तार किया गया था. पहले वो मेरठ जेल में रहे लेकिन चुनाव जीतने के बाद विजय मिश्र को पहले नैनी और उसके बाद लखनऊ जेल में ट्रांसफर दे दिया गया लेकिन जेल की सलाखें उनके रसूख से कमजोर हैं. सो वो कैदी होते हुए भी अस्पताल में रह रहे हैं.