scorecardresearch
 

बीएसपी मंत्री पर हमले के आरोप में सपा विधायक विजय मिश्रा गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को दिल्‍ली में गिरफ्तार कर लिया गया है. मिश्रा पर बहुजन समाज पार्टी के मंत्री नंदकिशोर पर हमला करने का आरोप है. मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने दिल्‍ली में गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
MLA Vijay Mishra
MLA Vijay Mishra

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पिछले वर्ष जुलाई महीने में केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी पर हुए प्राणघातक हमले के प्रमुख अभियुक्त एवं समाजवादी पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी पर ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित था.

Advertisement

प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बृजलाल ने संवाददाताओं को बताया, ‘प्रदेश सरकार के मंत्री नंदी पर जुलाई महीने में उनके इलाहाबाद स्थित आवास के बाहर हुए हमले के मामले में फरार अभियुक्त एवं सपा विधायक विजय मिश्रा को एसटीएफ ने दिल्ली के हौजखास थाने के आनंदलोक इलाके में गिरफ्तार कर लिया.’

बृजलाल ने बताया है कि विजय मिश्रा के विरुद्ध मंत्री नंदी पर हुए हमले की साजिश रचने के अलावा हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित कुल 62 आपराधिक मामले दर्ज हैं और राज्य सरकार ने उनकी गिरफ्तारी पर ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था. उनके पास एक लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद की गई है. {mospagebreak}

प्रदेश सरकार के मंत्री नंदी पर 12 जुलाई 2010 को इलाहाबाद में एक स्कूटर में विस्फोट कराकर उस समय प्राणघातक हमला हुआ था जब वे बहादुरगंज मोहल्ले में अपने मकान से मंदिर को जा रहे थे. उस हमले में राकेश मालवीय नाम के एक व्यक्ति की उसी दिन मौत हो गयी थी, जबकि बुरी तरह घायल हो गये इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार विजय प्रताप सिंह ने इलाज के दौरान हफ्ते भर बाद दम तोड़ दिया था.

Advertisement

इस हमले में प्रदेश के मंत्री नंदी भी बुरी तरह घायल हुए थे और उन्हें इलाज के लिए महीनों अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. बृजलाल ने बताया कि नंदी पर हुए हमले में शामिल होने के आरोप में अगस्त 2010 में पुरुषोत्तम दुबे को इलाहाबाद में तथा ढाई लाख के ईनामी आनंद शाडिल्य को अक्टूबर 2010 में मुंबई में गिरफ्तार किया था, जबकि दो और अभियुक्त प्रेम सागर पांडेय तथा यज्ञ नारायण मिश्र बाद में मुंबई से गिरफ्तार किये गये थे. {mospagebreak}

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में घटना के पीछे विधायक विजय प्रकाश और उनके एक रिश्तेदार पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद उनके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया था. मगर उसके बाद से वे फरार हो गये थे.

बृजलाल ने बताया कि विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी रही एसटीएफ को पता चला कि वह कर्नाटक, महाराष्ट्र, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली आदि स्थानों पर आता जाता रहता है और अपना हुलिया छिपाने के लिए गेरूवा वस्त्र धारण कर साधु वेश धारण कर लिया है.

उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने उन्हें हौजखास के आनंदलोक इलाके में दबोच लिया. उनके विरुद्ध हौजखास थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है और उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर इलाहाबाद लाया जायेगा और फिर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जायेगी.

Advertisement
Advertisement