scorecardresearch
 

महिला आईएएस से बदसलूकी मामले में सपा विधायक गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने महिला आईएएस अफसर के साथ दादागिरी करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक इरफ़ान सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

कानपुर पुलिस ने महिला आईएएस अफसर के साथ दादागिरी करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक इरफ़ान सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इरफान पर कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन यानी केस्को की एमडी रितु माहेश्वरी के साथ बदसलूकी करने और उनके दफ्तर में हंगामा करने का आरोप है.

रविवार को जब विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस भारी दल-बल के साथ आई, तो उनके समर्थकों ने खूब हंगामा मचाया. इस दौरान उनके समर्थकों की पुलिस से हाथपाई भी हुई.

केस्को इंजीनियर अशोक सिंह ने विधायक और उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विधायक पर पुलिस ने 6 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मुक़दमे के खिलाफ विधायक के समर्थकों ने शनिवार को प्रदर्शन भी किया था. विधायक इरफान ने एमडी पर भी जनप्रतिनिधि का अपमान करने का आरोप लगाया था और उनको सस्पेंड करने की मांग की थी.

इससे पहले विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत मामला दर्ज कराया गया है और इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई होगी. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि 15 जून को बिजली विभाग की कुछ शिकायतें लेकर शहर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी अपने कुछ समर्थकों के साथ कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (केस्को) के प्रबंध निदेशक (एमडी) रितु महेश्वरी से मिलने गये थे. वहां सुरक्षा गार्डों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया, जिसके बाद वे जबरन अंदर उनके कमरे में घुस गये. इस पर केस्को एमडी और विधायक में बहस हो गयी.

सूचना मिलने पर जिलाधिकारी हरिओम तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों के बीच में समझौता कराकर मामला शांत करा दिया.

इस बारे में विधायक सोलंकी का कहना है कि कहा कि जब 15 जून को जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था, तो दो दिन बाद उन्हें बदनाम करने और परेशान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ राजनीतिक द्वेष के कारण मामला दर्ज कराया गया है.

Advertisement
Advertisement