समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अपने छह और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं.
सपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीसलपुर, कानपुर छावनी, भोगनीपुर, रानीगंज, लम्भुआ तथा अजगरा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.
उन्होंने बताया कि पार्टी ने जहां पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं, वहीं प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए शिवकांत ओझा दल में नया चेहरा हैं.
ओझा प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और कुछ दिन पहले सपा में शामिल होने से पहले वह सत्तारूढ़ बसपा के सदस्य थे.