भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है जिसकी वजह से ही मऊ जिले के चिरैयाकोट में मुठभेड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक बयान जारी कर मुठभेड़ में मारे गए इंस्पेक्टर शहीद गोविंद सिंह को श्रद्घांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.
वाजपेयी ने मउ के जिलाध्यक्ष को अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर हर सम्भव मदद करने को कहा है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि उप्र में अपराधियों के बढ़ते मनोबल का ही परिणाम है कि आए दिन ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. यह बदमाशों द्वारा सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है.
वाजपेयी ने कहा है कि सूबे में सपा की सरकार बनने के बाद से ही अपराधों की बाढ सी आ गयी है और कहीं भी, कभी भी वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा नई सरकार से अपेक्षा करती है कि सूबे में कानून और व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए और प्रदेश में फैलाए जा रहे दहशत के प्रति ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.