scorecardresearch
 

सपा का उप्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी, 150 कार्यकर्ता गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश की बहुजन समाज पार्टी सरकार के खिलाफ शुरू हुये समाजवादी पार्टी के बसपा हटाओ प्रदेश बचाओ अभियान की शुरूआत शहर में धरना प्रदर्शन और बसपा सुप्रीमो मायावती के पुतले फूंकने के प्रयासों के साथ हुई.

Advertisement
X

उत्तरप्रदेश की बहुजन समाज पार्टी सरकार के खिलाफ शुरू हुये समाजवादी पार्टी के बसपा हटाओ प्रदेश बचाओ अभियान की शुरूआत शहर में धरना प्रदर्शन और बसपा सुप्रीमो मायावती के पुतले फूंकने के प्रयासों के साथ हुई. बहरहाल पुलिस प्रशासन ने पुतला फूंकने के सपा कार्यकर्ताओं के प्रयास नाकाम करते हुए करीब 150 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

सपा के सरकार विरोधी प्रदर्शन को लेकर शहर का पुलिस और प्रशासनिक अमला सर्तक था और उसने धरना स्थल शिक्षक पार्क के इर्द गिर्द नाकेबंदी कर रखी थी. भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था.

पुलिस अधीक्षक कुशहर सौरभ बताया कि शांति भंग की आशंका को देखते हुये सपा नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा था और करीब 150 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर रावतपुर में बनायी गयी अस्थायी जेल में रखा गया है. इन नेताओं को शांति भंग करने संबंधी विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ता कोई हिंसात्मक गतिविधि या कोई तोड़फोड़ करेंगे तो उनके खिलाफ आपराधिक धारायें भी लगायी जाएंगी.

उधर नवीन मार्केट शिक्षक पार्क में एकत्रित सपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement