समाजवादी पार्टी भी अब ब्राह्मण कार्ड खेल रही है. पार्टी लखनऊ में एक ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है. सम्मेलन में 2014 चुनाव पर बातचीत होगी और आगे रणनीति तय की जाएगी.
सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. समाजवादी पार्टी ने 2014 चुनावों से पहले ब्राह्मण वोट बटोरने की तैयारी शुरू कर दी है.
समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों को खुश कर ज्यादा ज्यादा सीटें अपनी झोली में डाल दिल्ली में धाक जमाना चाहती है. उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोट बैंक काफी है जो सत्ता तक पहुंचने की सीढी होता है.