scorecardresearch
 

छात्रसंघ चुनाव में अनुशासन में रहें SP कार्यकर्ता: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं का छात्रसंघ चुनावों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने का आह्वान किया और उनसे अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी शिक्षण संस्था में पठन-पाठन का वातावरण बनाए रखने की हिदायत दी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं का छात्रसंघ चुनावों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने का आह्वान किया और उनसे अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी शिक्षण संस्था में पठन-पाठन का वातावरण बनाए रखने की हिदायत दी.

सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा कालेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में सक्रिय रूप से हिस्सा लें लेकिन अनुशासन के दायरे में रहकर पठन-पाठन का माहौल भी बनाये रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की आड़ में अराजकता और उद्दंडता कतई बरदाश्त नहीं की जाएगी। अगर असामाजिक तत्व शैक्षणिक वातावरण को खराब करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

चौधरी के मुताबिक अखिलेश ने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता की सेवा करें और उसके दुख-दर्द में शामिल होकर अपेक्षित मदद भी करें. उन्होंने कहा कि युवाओं को सत्ता परिवर्तन के बाद अब व्यवस्था में बदलाव की लड़ाई भी लड़नी होगी.

सपा प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अब हर महीने की पहली तारीख को पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
Advertisement