पेट्रोल के दामों को लेकर भड़की आग पर यूपी और दिल्ली सरकार पानी डालने की कोशिश में है. अखिलेश सरकार और शीला दीक्षित, दोनों ने ही पेट्रोल पर वैट कम करने के संकेत दिए हैं.
पेट्रोल की आग जब दिल्ली से लेकर लखनऊ तक भड़की, तो राज्य सरकारें हिल गईं. पेट्रोल के दामों में आग भले ही तेल कंपनियों ने लगाई हो, लेकिन जनता का गुस्सा फूटता है राज्य सरकारों पर, इसीलिए यूपी और दिल्ली अब वैट घटाने पर विचार कर रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव के राज में उत्तर प्रदेश में वैट लागू नहीं था, लेकिन मायावती सरकार ने यूपी में पेट्रोल पर 26 फीसदी से ज्यादा वैट लगा दिया. इसके चलते अब यूपी में पेट्रोल की कीमत 75 रुपये से ज्यादा हो गई है.
यही वजह है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार वैट कम करने या वैट हटाने पर विचार कर रही है.
यूपी की अखिलेश सरकार जैसे ही संकेत दिल्ली की शीला सरकार ने भी दिए हैं. दिल्ली में अभी पेट्रोल पर 20 फीसदी वैट लागू है, जिसके चलते इस वक्त दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपये से ज्यादा हो गई है.
जम्मू पहुंची दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने वैट में कटौती के संकेत दिए हैं. वजह चाहे वोट बैंक हो या जनता का गुस्सा, लेकिन इतना साफ है कि आने वाले दिनों में दिल्ली और यूपी मे पेट्रोल के दाम कुछ कम जरूर हो सकते हैं.