फूलपुर में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की रैली के विरोध में रेल यातायात रोकने की कोशिश कर रहे समाजवादी पार्टी के कई समर्थकों को आज हिरासत में ले लिया गया.
उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल फूलपुर से कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरू करने वाले हैं.
इलाहाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रकाश डी. के अनुसार, सपा के समर्थकों को प्रयाग स्टेशन से हिरासत में लिया गया जहां वे पटरियों पर बैठकर लखनउ-इलाहाबाद मार्ग पर रेल यातायात बाधित करने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को पुलिस लाइन ले जाया गया है.
राहुल इलाहाबाद से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फूलपुर में आज रैली करेंगे.
प्रकाश ने कहा कि दिन में कानून व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिये जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र फूलपुर में होने वाली रैली में भाग लेने के लिये कई कांग्रेस नेता पहले ही पहुंच चुके हैं. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लोकसभा में फूलपुर सीट का ही प्रतिनिधित्व किया करते थे.