बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर अवसरवादिता एवं सांप्रदायिकता का हौव्वा खड़ा करने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव डीजल मूल्य वृद्धि एवं मल्टीब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के खिलाफ विरोध प्रकट कर चुके हैं पर उसके बाद भी केंद्र सरकार को समर्थन दे रहे हैं.
अवसरवादी टिप्पणियों से बाज नहीं आ रही है सपा
हुसैन ने मुलायम के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उस टिप्पणी का उल्लेख किया और कहा कि सपा अवसरवादी टिप्पणियों से बाज नहीं आ रही है. अखिलेश ने कहा था कि प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत है.
यूपी और असम में हो रही हैं सांप्रदायिक घटनाएं
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सपा लगातार बयान बदल रही है. हुसैन ने मुलायम सिंह के उस बयान को उद्धृत किया जिसमें उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए केंद्र सरकार को समर्थन देने की बात कही थी. हुसैन ने कहा कि सांप्रदायिक घटनाएं अगर कहीं हो रही हैं तो वह उत्तर प्रदेश एवं असम है.
राजनीतिक लाभ सांप्रदायिकता शब्द का प्रयोग
हुसैन ने सपा पर सांप्रदायिकता शब्द का प्रयोग राजनीतिक लाभ के लिए करने का आरोप लगाया और कहा कि सपा एवं सांप्रदायिकता में मूलभूत सम्बंध हैं. जब उत्तर प्रदेश में सपा सत्ता में आती है दंगे शुरू हो जाते हैं. अखिलेश के छह माह के शासनकाल में छह जिलों में दंगे हो चुके हैं. हुसैन ने सपा पर जनभावनाओं के विरूद्ध जाकर केंद्र सरकार को बचाने का आरोप लगाया.