scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के लिए अगले महीने पहली सूची जारी करेगी सपा

देश में राजनीतिक उठापटक के बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से यूपीए को सहमा देने वाली खबर निकल कर आई. सपा अगले महीने 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

Advertisement

देश में राजनीतिक उठापटक के बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से यूपीए को सहमा देने वाली खबर निकल कर आई. सपा अगले महीने 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.

समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के करीब 60 उम्मीदवारों की पहली सूची एकदम तैयार है, जो अगले महीने के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी.

सभी सपा सांसदों को मिलेगा टिकट
यादव ने कहा कि 60 उम्मीदवारों में 22 वर्तमान सांसद और करीब 40 नए नाम हैं. पार्टी नेतृत्व ने फैसला किया है कि सभी वर्तमान 22 सांसदों में किसी का टिकट नहीं काटा जाएगा. सभी को फिर से उम्मीदवार बनाया जाएगा. अगली सूची को भी जारी करने में ज्यादा समय नहीं लगाया जाएगा.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में होने हैं लेकिन राजनीतिक हालातों के मद्देनजर निर्धारित समय से पहले भी चुनाव होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है.

इसी के कारण समाजवादी पार्टी जल्द अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देना चाहती है. जिससे उन्हें अपने विरोधी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी माहौल बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में किसी दल से समझौता न करते हुए अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. चूंकि पार्टी दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ेगी. इसलिए अन्य राज्यों में किसी दल से चुनाव पूर्व गठबंधन हो सकता है.

उल्‍लेखनीय है कि देश में सर्वाधिक 80 लोकसभा वाला उत्तर प्रदेश केंद्र में सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.

Advertisement
Advertisement