अपनी फिल्म माई नेम इज खान के प्रमोशन पर अहमदाबाद पहुंचे शाहरुख खान के सामने जब एक सुंदरी शादी वाले लिबास में सामने आ गई और खान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया तो किंग का दिल एकदम पिघल गया. पिघल क्या गया मचल गया और फिर उसका दिल रखने के लिए शाहरुख उसे अंगूठी पहनाई .
यह सब देख कर गौरी खान पर क्या बीती होगी? गौरी ने अपनी जिंदगी के 20 साल शाहरुख के साथ गुजार दिए. पर शाहरुख ऐसी बेवफाई करने से पल भी भी ना हिचके.
कोई बात नहीं, सब चलता है, यह फिल्मी संसार है. यहां सब चलता है. हम आपको बता ही दें कि मामला अभी उतना बिगड़ा नहीं है जितना हम और आप सोच रहे हैं. यहां भी कहानी फिल्मी ही है.
असल बात यह है कि कि शाहरुख फिल्म प्रमोशन के दौरान जो कर रहे थे. इसी अंदाज में कर रहे थे.
ऐसे में इस लड़की का दिल खान नहीं तोडना चाहते थे और सबके सामने अंगूठी पहना कर उन्होंने इस सुंदरी के दिल का बस मान भर रख लिया. सचमुच इसे कहते हैं बड़े दिल वाला.
तो गौरी जी को ज्यादा चिंता करने की कोई जरुरत नहीं. दुनिया जानती है आपके पति मजाकिया है और दिलदार है. इसीलिए उसने ऐसा किया और मौका था फिल्म प्रमोशन का तो ऐसा कर लेना बनता था.