पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसआरएम विश्वविद्यालय परिसर में चौथी मंजिल से गिर कर मारे गये एक एमबीए छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वरिष्ठ छात्रों ने उसकी रैगिंग की थी.
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर कहा कि छात्र अभिषेक झा के शव पर चोट के आठ निशान मिले थे और छह खरोंच के निशान थे जो रैगिंग के दौरान आईं होगी.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एक दल ने मौत के मामले में जांच करने के लिए आज परिसर का दौरा किया.
दल कल भी विश्वविद्यालय परिसर में गया था.