केरल के डीजीपी जैकब पुन्नोसे और त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड ने पुल्लुमेडू भगदड़ हादसे की रिपोर्ट केरल उच्च न्यायालय में दाखिल की. इस हादसे में 102 सबरीमाला तीर्थयात्री मारे गए थे.
केरल उच्च न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने संबंधी अपनी चेतावनी की उपेक्षा करने पर सोमवार को राज्य सरकार की खिंचाई की थी और प्रशासन को निर्देश दिया था कि वह गुरुवार तक एक रिपोर्ट पेश कर यह बताये कि आखिर 102 श्रद्धालुओं की जान लेने वाली भगदड़ की यह घटना कैसे हुई.
सबरीमाला मंदिर के समीप पुल्लुमेडु में गत शुक्रवार को मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की जान गयी और करीब 50 अन्य घायल हुए. ज्यादातर श्रद्धालु तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के थे और पवित्र ‘मकर ज्योति’ के दर्शन के लिए आए थे.