scorecardresearch
 

सचान कांड: जेल परिसर जाकर बयान दर्ज करेंगे सीजेएम

लखनऊ के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वाई. एस. सचान की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले की जांच कर रहे लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) आगामी सात जुलाई को जिला कारागार जाकर वहां के डाक्टरों तथा अन्य सम्बन्धित जेलकर्मियों के बयान दर्ज करेंगे.

Advertisement
X

लखनऊ के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वाई. एस. सचान की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले की जांच कर रहे लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) आगामी सात जुलाई को जिला कारागार जाकर वहां के डाक्टरों तथा अन्य सम्बन्धित जेलकर्मियों के बयान दर्ज करेंगे.

Advertisement

सीजेएम राजेश उपाध्याय ने इस सम्बन्ध में लखनऊ के जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर इस आशय के निर्देश दिये हैं. सीजेएम ने पत्र में कहा है कि डाक्टर वेदव्यास त्रिपाठी, डाक्टर राजेश अग्रवाल, डाक्टर योगेश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट संजय कुमार सिंह, गिरिजेश कुमार वर्मा, बंदीरक्षक रामनारायण तिवारी, सुनील कुमार, पहेन्द्र सिंह, अनिल त्रिपाठी तथा ‘मुख्य चीफ’ जयनारायण सिंह के साक्ष्य की जरूरत है.

इसके अलावा सीजेएम ने पत्र में यह भी कहा है कि जेल में अगर सीसीटीवी का फुटेज हो तथा पिछली 20 से 22 जून की जेल गेट बुक की सत्यापित प्रति, फोटोग्राफ तथा बैरक मूवमेंट रजिस्टर खासतौर पर अगर कोई उच्चस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया मुल्जिम इन तीन तारीखों में जेल अस्पताल में दाखिल हुआ हो तो उन तीन दिनों की एंट्री रजिस्टर की प्रति उपलब्ध कराई जाए.

Advertisement

न्यायमूर्ति उपाध्याय ने यह भी कहा है कि साथ ही साक्ष्य के लिये वांछित उपरोक्त सभी 10 लोगों को पांच जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे जेल में उपस्थित कराने को कहा है.

इसके अलावा, सीजेएम ने स्थानीय बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल सर्जन डाक्टर आशुतोष कुमार दुबे तथा राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सलाहकार सर्जन शैलेश कुमार श्रीवास्तव को छह जुलाई को बयान दर्ज कराने के लिये पूर्वाहन 10 बजे अपने चैम्बर में तलब किया है.

Advertisement
Advertisement