scorecardresearch
 

क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने सचिन, सहवाग ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनके कैरियर में पहली बार बुधवार को आईसीसी ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया, जबकि वह ‘पीपुल्स च्वॉइस अवार्ड’ के लिये भी चुने गये.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनके कैरियर में पहली बार बुधवार को आईसीसी ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया, जबकि वह ‘पीपुल्स च्वॉइस अवार्ड’ के लिये भी चुने गये. वहीं, उनके साथी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला.

Advertisement

दो दशक से भी अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका हाशिम अमला, इंग्लैंड के ग्रीम स्वेन तथा सहवाग को पीछे छोड़ते हुए ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब हासिल किया.

तेंदुलकर ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, ‘कभी नहीं होने से देरी से होना अच्छा. मुझे अपने क्रिकेट कैरियर के 21वें वर्ष में यह खिताब मिल रहा है. लिहाजा, यह काफी अद्भुत है. मैं इस पुरस्कार के लिये कड़ी मेहनत कर रहा था.’

15 नवंबर 1989 को 16 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ अपने कैरियर का आगाज करने वाले तेंदुलकर ‘एलजी पीपुल्स च्वॉइस अवार्ड’ के भी विजेता रहे. आईसीसी के पुरस्कार समारोह में तेंदुलकर ने कहा, ‘अच्छा खेलना एक चुनौती होता है जिसे आप स्वीकार करते हैं और प्रदर्शन करने के लिये कड़ी मेहनत करते हैं. मैं बीते 21 वर्ष से ऐसा कर रहा हूं और मुझे देश के लिये खेलते हुए बेहद गर्व महसूस होता है.’ {mospagebreak}

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश का कप्तान चुना गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अगस्त 2009 और 2010 के बीच की श्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम चुना गया. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स जहां आईसीसी के ‘वनडे इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर’ रहे, वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने आईसीसी के ‘इमर्जिन्ग प्लेयर ऑफ द ईयर’ का खिताब हासिल किया. फिन ने पुरस्कार के लिये चयन होने की अवधि में छह टेस्ट मैच खेलते हुए 21.85 की औसत से 27 विकेट लिये हैं.

न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैककुलम की क्रिस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 56 गेंदों में नाबाद 116 रन की पारी को आईसीसी ‘ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल परफॉर्मेन्स ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया. आईसीसी का ‘स्पिरिट ऑफ द गेम’ खिताब न्यूजीलैंड को मिला, जबकि पाकिस्तान के अलीम डार ने ‘अम्पायर ऑफ द इयर’ का पुरस्कार हासिल किया.

वेस्ट इंडीज के जोएल गार्नर को ‘आईसीसी हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया, जबकि नीदरलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रायन टेन डोस्चेट को ‘एसोसिएट एंड एफिलिएट प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया. पच्चीस लोगों के निर्णायक मंडल ने खिलाड़ियों को इन पुरस्कारों के लिये चुना है. ये सभी निर्णायक आईसीसी से संबद्ध नहीं थे. पूरी चयन प्रक्रिया की निगरानी ऑडिटर ‘अर्नस्ट एंड यंग’ ने की.

Advertisement
Advertisement