सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान ऊपर पहुंच गए जबकि दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला जाक कैलिस शीर्ष पर हैं.
तेंदुलकर पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि द्रविड़ दसवीं से नौवीं पायदान पर आ गए हैं. भारतीय गेंदबाजों में जहीर खान एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर हैं जो चोट के कारण इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल सके.
इंग्लैंड के इयान बेल और एलेस्टेयर कुक दूसरे स्थान पर हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा तीन पायदान उपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए. केविन पीटरसन और जोनाथन ट्राट भी शीर्ष दस में हैं.