scorecardresearch
 

BJP पोल खुलने के डर से कर रही कोयला मुद्दे का राजनीतिकरण: पायलट

केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस कोयला ब्लाक आवंटन मुद्दे से दूर नहीं भाग रही है और भाजपा अपनी खुद की पोल खुलने के डर से इसका राजनीतिकरण कर रही है.

Advertisement
X
सचिन पायलट
सचिन पायलट

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस कोयला ब्लाक आवंटन मुद्दे से दूर नहीं भाग रही है और भाजपा अपनी खुद की पोल खुलने के डर से इसका राजनीतिकरण कर रही है.

पायलट ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘वे (भाजपा) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट का राजनीतिकरण करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने संसद को नहीं चलने दिया, यह एकमात्र स्थान था जहां चीजों पर चर्चा की जा सकती थी और इससे मामले से पर्दा उठ जाता तथा भाजपा की पोल खुल जाती.’

उन्होंने विपक्षी दल पर आरोप लगाया कि उसने संसद को इसलिए बाधित किया क्योंकि उसे डर था कि उसे भाजपा और अन्य गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों द्वारा केंद्र को लिखे गए उन पत्रों पर जवाब देना पड़ेगा जिनमें कोयला खदानों की नीलामी से जुड़ी प्रक्रिया में कोई भी बदलाव किए जाने का कड़ा विरोध किया गया था.

Advertisement

बैठक में उन्होंने कहा, ‘वे (भाजपा नेता) टीवी (समाचार चैनलों) स्टूडियो में बैठते हैं और व्याख्यान देते हैं, लेकिन जब मुद्दे पर संसद में चर्चा की बात आती है तो वे दूर भागते हैं और संसद को नहीं चलने देते.’ कांग्रेस महासचिव बीके हरि प्रसाद भी बैठक में शामिल थे.

पायलट ने कहा, ‘वे (विपक्षी दल) ही मुद्दे से दूर भाग रहे हैं और हमारे पास छिपाने को कुछ भी नहीं है तथा हम चर्चा करने और लोगों को सच से अवगत कराने के लिए तैयार हैं.’

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगने के बजाय भाजपा को सवालों के घेरे में आए कोयला ब्लाकों को पट्टे पर देने के लिए अपने मुख्यमंत्रियों से पद छोड़ने को कहना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि संसद बार बार बाधित होती रहेगी तो इससे शेष दुनिया को गलत संदेश जाएगा.

पायलट ने कहा, ‘हम भारत की आर्थिक एवं सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि को सवालों के घेरे में ला रहे हैं . यदि संसद में राजनीतिक अनिश्चितता रहती है तो निवेश नहीं आएगा.’ कोयला ब्लाक आवंटन पर अंतर मंत्रीय समूह 15 सितंबर तक कोयला मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगा.

Advertisement
Advertisement