भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग को आईसीसी की सर्वकालिक महानतक एकदिवसीय टीम में रखा गया है. इस टीम का चयन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 40 साल पूरे होने पर प्रशंसकों के बीच आनलाइन सर्वे के जरिये किया गया.
तेंदुलकर और सहवाग इस टीम में पारी का आगाज करेंगे जबकि भारत की 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल को आलराउंडर के तौर पर टीम में लिया गया है लेकिन सौरव गांगुली इसमें जगह नहीं बना पाये.
सबसे पहला एकदिवसीय मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच जनवरी 1971 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.
प्रशंसकों ने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच 206 में जोहानिसबर्ग में खेले गये मैच को अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच चुना था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 434 रन के लक्ष्य को हासिल किया था.
आईसीसी ने दुनिया भर के प्रशंसकों को 48 खिलाड़ियों की सूची में से ड्रीम टीम चुनने के लिये कहा था. इसके अलावा दस यादगार मैचों में से एक मैच का चयन करने के लिये भी कहा गया था.{mospagebreak}
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी विकेटकीपरों की सूची में शामिल थे लेकिन वह टीम में जगह नहीं बना पाये. महान स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी स्पिनर की दौड़ में मुथया मुरलीधरन से पिछड़ गये. मध्यक्रम में किसी भी भारतीय को नहीं चुना गया है.
इस सर्वे में 22 दिसंबर से दो जनवरी तक 97 देशों के लगभग छह लाख प्रशंसकों ने अपने मत दिये थे.
भारत और आस्ट्रेलिया के तीन-तीन, वेस्टइंडीज के दो तथा दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान के एक एक खिलाड़ी को ड्रीम टीम में चुना गया है. आस्ट्रेलियाई माइकल बेवन को 12वां खिलाड़ी चुना गया है.
मैचों में की सूची में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1983 का विश्व कप फाइनल तथा भारत और पाकिस्तान के बीच 2004 का कराची में खेला गया मैच भी शामिल था.
सर्वकालिक एकदिवसीय ड्रीम टीम इस प्रकार है:
सलामी बल्लेबाज: सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग(दोनों भारत)
मध्यक्रम:.ब्रायन लारा, विव रिचर्डस (दोनों वेस्टइंडीज) और रिकी पोंटिंग(आस्ट्रेलिया)
आलराउंडर: कपिल देव (भारत).
विकेटकीपर: एडम गिलक्रिस्ट(आस्ट्रेलिया)
स्पिनर:मुथया मुरलीधरन(श्रीलंका)
तेज गेंदबाज:वसीम अकरम(पाकिस्तान), ग्लेन मैकग्रा(आस्ट्रेलिया) और एलन डोनाल्ड(दक्षिण अफ्रीका), बारहवां खिलाड़ी(माइकल बेवन (आस्ट्रेलिया) .