मुंबई से देश को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर पहुंच चुके हैं सुपर सेंचुरी के करीब. इसके साथ ही भारत बड़े स्कोर की ओर है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर को सिर्फ 33 रन बनाने हैं और पूरा हो जाएगा उनके क्रिकेट करयिर का सौंवा शतक.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे दिन के खेल में मास्टर ब्लास्टर ने जो खेल दिखाया, उससे माना जा रहा है कि सचिन अब किसी के रोके रुकने वाले नहीं हैं. अपने घरेलू मैदान पर सचिन 63वां अर्धशतक जड़ चुके हैं और 67 रन बनाकर मैदान पर जमे हुए हैं.
चौथे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही घंटों के अंदर सचिन की मास्टर सेंचुरी से 33 रनों की दूरी खत्म हो सकती है और मुंबई को मिल सकता है महाजश्न का मौका.