scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में बने 13 हजारी

रिकार्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान 30वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन की संख्या छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने.

Advertisement
X

रिकार्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान 30वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन की संख्या छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने.

तेंदुलकर ने स्पिनर महमुदुल्लाह की गेंद को फारवर्ड शार्ट लेग से चार रन के लिये भेजकर यह मुकाम हासिल किया. यह उनकी 163वें टेस्ट मैच की 266वीं पारी है और उन्होंने 55 रन प्रति पारी से भी अधिक की औसत से रन बनाये हैं. भारत की इस रन मशीन ने अपने टेस्ट कैरियर में सर्वाधिक 2748 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाये हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम पर 2150 रन दर्ज हैं.

इसके अलावा वह श्रीलंका (1605), न्यूजीलैंड (1406), वेस्टइंडीज (1328), दक्षिण अफ्रीका (1202) और पाकिस्तान (1057) के खिलाफ भी एक हजार से अधिक टेस्ट रन बनाये हैं. तेंदुलकर ने टेस्ट खेलने वाले अन्य देशों में से जिम्बाब्वे के खिलाफ 918 रन जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 600 से अधिक रन बनाये हैं. तेंदुलकर ने स्वदेश में 72 टेस्ट मैच में 5805 रन जबकि विदेशी धरती पर 91 मैच में 7239 रन बनाये हैं. उनके नाम पर रिकार्ड 43 शतक भी दर्ज हैं.

तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही बनाया था. उनके नाम पर टेस्ट, वन डे और ट्वेंटी-20 को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार से अधिक रन दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में तेंदुलकर के बाद ब्रायन लारा (11953), रिकी पोंटिंग (11,859), राहुल द्रविड़ (11,260), और एलन बोर्डर (11174) का नंबर आता है.

Advertisement
Advertisement