सचिन तेंदुलकर जल्द बॉलिवुड में दिखेंगे. वो अभिनेता के रूप में रुपहले पर्दे पर जलवे बिखेरते नजर आ सकते हैं.
डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा 'फरारी की सवारी' फिल्म बना रहे हैं. चोपड़ा ने सचिन को इस फिल्म में काम करने की पेशकश की है. लेकिन क्रिकेट टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए तेंदुलकर ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. इस फिल्म में सचिन का रोल क्या होगा, इसका खुलासा भी नहीं किया गया है.
बताया जाता है कि सचिन के साथ फिल्म में शरमन जोशी और बोमन ईरानी भी होंगे. 'फरारी की सवारी' की स्क्रिप्ट विधु ने लिखी है, राज कुमार हीरानी फिल्म के डायलॉग लिख रहे हैं.
विधु इस फिल्म में शाहरुख, आमिर और रणबीर कपूर में से किसी एक को लेने की सोच रहे हैं. सचिन से पहले अजय जडेजा, विनोद कांबली जैसे क्रिकेटर फिल्मों में किस्मत आजमा चुके हैं.