ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार को अपना 38वां जन्मदिन नहीं मनायेंगे क्योंकि वह साई बाबा की गंभीर हालत से काफी चिंतित हैं. उनकी मुंबई की टीम रविवार को हैदराबाद के खिलाफ ट्वेंटी-20 मैच खेलेगी.
तेंदुलकर ने श्री सत्य साई बाबा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की. इससे वह उन कई हजार भक्तों की सूची में शामिल हो गये जो साई बाबा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं. साई बाबा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
तेंदुलकर साई बाबा के भक्त हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से उनके ठीक होने के लिये प्रार्थना करने के लिये ट्वीट किया कि मैं श्री सत्य साई बाबा के जल्दी ठीक होने के लिये प्रार्थना कर रहा हूं. उम्मीद है कि उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिये हर कोई मेरे साथ प्रार्थना करेगा.