क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ पर अपनी आत्मकथा ‘कांट्रोवर्शियली योर्स’ में की गयी टिप्पणी का मजाक उड़ाया.
सचिन के खिलाफ क्या बोले शोएब अख्तर
सिद्धू को लगता है कि किताब में तेंदुलकर और द्रविड़ पर की गयी टिप्पणी अख्तर द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है. उन्होंने सचिन की तुलना मंदिर से करते हुए कहा, ‘मंदिर और मस्जिद के ऊपर कई पंछी उड़ते रहते हैं और इन्हें गंदा कर देते हैं लेकिन मंदिर और मस्जिद हमेशा पवित्र रहते हैं और उनकी गंद बारिश से धुल जाती है.’
सचिन तेंदुलकर पर विशेष कवरेज
सिद्धू ने कहा, ‘तेंदुलकर अपने आप में एक संस्थान हैं. इस तरह का रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी किसी से नहीं डरते. सचिन ने कई बार रावलपिंडी एक्सप्रेस को पटरी से उतारा है.’