अपने पिछले 20 साल से अधिक समय के कैरियर में टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक सहित कई रिकार्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर टेस्ट और प्रथम श्रेणी मैचों में अब भी बल्लेबाजी के कई रिकार्ड नहीं छू पाये हैं और इनमें से तो कुछ उनकी पहुंच से लगभग बाहर हैं.
तेंदुलकर ने रविवार को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50वां टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रचा. वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने शतकों का अर्धशतक पूरा किया. अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने से केवल चार सैकड़े दूर हैं.
इस महान बल्लेबाज के नाम पर रिकार्डों की लंबी फेहरिस्त दर्ज है लेकिन ब्रायन लारा की टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी, जैक हाब्स के प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक शतक और रन, एक टेस्ट, एक श्रृंखला, एक दिन, एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन आदि कुछ ऐसे रिकार्ड हैं जो रिकार्डों के बादशाह के नाम पर दर्ज नहीं हैं.
लारा ने टेस्ट मैचों में नाबाद 400 और प्रथम श्रेणी मैचों में नाबाद 501 रन बनाये हैं जो विश्व रिकार्ड हैं. इसके विपरीत तेंदुलकर आज तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी तिहरा शतक नहीं लगा पाये हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन है जो उन्होंने बांग्लदेश के खिलाफ बनाया था.
इंग्लैंड के हाब्स ने जहां प्रथम श्रेणी मैचों में 199 शतक और 61 हजार से अधिक रन बनाये हैं वहीं तेंदुलकर इस रिकार्ड में उनसे मीलों पीछे हैं. उनके नाम पर केवल 77 शतक और 23 हजार से कुछ अधिक रन दर्ज हैं.
किसी एक टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन डान ब्रैडमैन (974 रन) ने बनाये हैं जबकि भारत की तरफ से गावस्कर (774) इसमें शीर्ष पर हैं. तेंदुलकर अभी तक किसी भी श्रृंखला में 500 रन तक नहीं पहुंचे हैं. एक दिन में सर्वाधिक रन भी ब्रैडमैन (309) ने बनाये हैं जबकि तेंदुलकर कभी एक दिन में 200 रन नहीं बना पाये हैं.
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकार्ड हालांकि इस बार तेंदुलकर की जद में दिख रहा है लेकिन इसके लिये उन्हें 26 दिसंबर से डरबन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 246 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने 2006 में 1788 रन बनाये थे जबकि तेंदुलकर इस साल अभी तक 1543 रन बना चुके हैं.{mospagebreak}
यूसुफ के नाम पर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक नौ शतक जमाने का भी रिकार्ड है जबकि तेंदुलकर इस साल अभी तक सात शतक लगाकर रिकी पोंटिंग, विव रिचर्डस और अरविंद डिसिल्वा की बराबरी कर चुके हैं. यही नहीं तेंदुलकर टेस्ट मैचों में एडम गिलक्रिस्ट के 100 छक्कों से काफी पीछे हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अभी तक रिकार्ड 175 टेस्ट में 62 छक्के जड़े हैं. हालांकि सर्वाधिक चौके (1871 से अधिक) का रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर है.
तेंदुलकर अभी तक किसी एक मैदान पर 1000 रन नहीं बना पाये हैं. किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम पर है. भारत की तरफ से केवल गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ही यह उपलब्धि हासिल कर पाये हैं.
तेंदुलकर पिछले 20 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन सबसे लंबे कैरियर का रिकार्ड भी उनके बूते से बाहर दिख रहा है. तेंदुलकर यदि अगले दस साल और खेलते रहे हैं तो तब जाकर ही यह रिकार्ड उनके नाम हो पाएगा क्योंकि इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स का अंतरराष्ट्रीय कैरियर 30 साल 315 दिन तक खिंचा था.