scorecardresearch
 

श‍तकों का शतक लगाने से चूके सचिन तेंदुलकर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने के करीब पहुंचकर सचिन तेंदुलकर सिर्फ नौ रन के अंतर से इस महान उपलब्धि से चूक गए. वह अपने टेस्ट कैरियर में नौवीं बार नर्वस नाइंटी का शिकार होकर लौटे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने के करीब पहुंचकर सचिन तेंदुलकर सिर्फ नौ रन के अंतर से इस महान उपलब्धि से चूक गए. वह अपने टेस्ट कैरियर में नौवीं बार नर्वस नाइंटी का शिकार होकर लौटे.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन लग रहा था कि तेंदुलकर सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर लेंगे. उन्हें पारी में तीन जीवनदान भी मिले. उन्होंने दूसरे छोर पर अमित मिश्रा (84) के साथ चौथे विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी करके शतक की ओर कदम बढ़ाया.

किस्मत ने हालांकि एक बार फिर उनका साथ नहीं दिया और वह 172 गेंद में 91 रन बनाकर टिम ब्रेसनन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. मैदान पर अच्छी खासी तादाद में जमा भारतीय समर्थकों इससे स्तब्ध रह गए. भारत भले ही श्रृंखला के तीनों टेस्ट हार चुका हो लेकिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखने काफी भारतीय जमा थे.

Advertisement

इंग्लैंड दौरे की शुरूआत से ही सभी की नजरें शतकों के शतक से एक सैकड़े दूर खड़े तेंदुलकर पर लगी थी. तेंदुलकर समेत भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन ने हालांकि टीम इंडिया के प्रशंसकों को निराशा के सिवाय कुछ नहीं दिया. तेंदुलकर ने चार मैचों की आठ पारियों में 34.12 की औसत से 273 रन बनाये जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. अब तेंदुलकर तीन सितंबर से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला में शतक जमाकर यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement