शनिवार को 37 बरस के होने वाले सचिन तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा यह क्रिकेटर अच्छा क्षेत्ररक्षक भी है और अपनी आयु की तुलना में काफी फिट है.
धोनी ने एक प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘वह क्रिकेट खेलने के लिए पैदा हुआ है. मैं उसकी बल्लेबाजी के बारे में बात नहीं करूंगा क्योंकि सभी को इस बारे में पता है लेकिन वह काफी अच्छा क्षेत्ररक्षक है और उसकी फिटनेस ऐसी है कि आपको अहसास ही नहीं होगा कि वह 37 बरस का है.’
उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि ड्रेसिंग रूम में भी वह ऐसा माहौल रखता है जिससे कि नया खिलाड़ी भी उसके साथ सहज महसूस करे.’ कंधे की चोट के कारण टी 20 विश्व कप से बाहर हुए वीरेंद्र सहवाग पर उन्होंने कहा, ‘मुझे चोट के बारे में कुछ नहीं पता. यह आईपीएल के दौरान लगी लेकिन मुझे नहीं पता कि कब और कैसे चोट लगी. वह काफी अच्छा खिलाड़ी है लेकिन मैंने हमेशा कहा कि चोट खेल का हिस्सा है.’