टीम इंडिया मुश्किलों में हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बुखार है. वहीं पहली पारी के दौरान जहीर खान की मांसपेशी खिंच गई है.
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान बुखार के बावजूद बल्लेबाजी की और आउट होते ही टीम होटल लौट गये.
100 अंतरराष्ट्रीय शतकों से केवल एक कदम दूर तेंदुलकर जब दो विकेट पर 77 रन के स्कोर पर मैदान पर उतरे तो उन्हें तेज बुखार था. उन्होंने लंच तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सफलता से महरूम रखा और दूसरे सत्र में छह चौके लगाये.
उन्होंने अपनी लगभग डेढ़ घंटे की पारी के दौरान 58 गेंद का सामना करते हुए 34 रन बनाये. स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच थमाने के बाद तेंदुलकर टीम होटल लौट गये और पता चला है कि उन्होंने एंटीबायोटिक लेकर आराम करने को तरजीह दी.
सचिन तेंदुलकर को जल्द मिल सकता है भारत रत्न
भारत को अगर इंग्लैंड को चार टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने से रोकना है तो तेंदुलकर का फिट होना टीम के लिए अहम होगा. तेंदुलकर बुखार के कारण इंग्लैंड की दूसरी पारी के पांच ओवर के दौरान शनिवार को क्षेत्ररक्षण के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे.
तेंदुलकर को अगर अपने नियमित स्थान नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरना है तो उन्हें रविवार को चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करना होगा. अगर यह दिग्गज खिलाड़ी ऐसा करने में नाकाम रहता है तो भारत की दूसरी पारी के दौरान वह पांच विकेट गिरने के बाद ही बल्लेबाजी करने के लिए उतर पाएंगे.
इंग्लैंड के पहली पारी में आठ विकेट पर 474 रन पर पारी घोषित के जवाब में भारत ने पहली पारी में राहुल द्रविड़ की नाबाद 103 रन की पारी की मदद से 286 रन बनाये थे. वहीं पहली पारी के दौरान जहीर खान की मांसपेशी खिंच गई, जिसके बाद से वह मैदान पर नहीं नज़र आए.
बल्लेबाजी के लिए भी जहीर रनर से साथ खेले. उसके बाद वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में मैदान पर अब तक नहीं उतरे हैं. उनके सीरीज के दूसरे टेस्ट में खेलने पर भी संदेह जताया जा रहा है, जो शुक्रवार से नॉटिंघम में होगा.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.