सचिन तेंदुलकर की बढ़ती उम्र के बावजूद शानदार फार्म से आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी प्रेरित हैं जिन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना और ढेरों रन बनाना जारी रखना चाहते हैं.
पोंटिंग की अक्सर समकालीन क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के मामले में तेंदुलकर से तुलना की जाती है. उन्होंने कहा कि वह अभी खेलना जारी रखकर फिर से अच्छी फार्म हासिल करना चाहते हैं.
अगले साल 36 वर्ष के होने वाले पोंटिंग ने कहा, ‘यदि मैं एशेज और फिर विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो फिर खेलना जारी रखूंगा. मैं खेलना चाहता हूं और यदि कोई युवा खिलाड़ी मेरी जगह लेने को तैयार हो और वह मेरे कारण टीम में जगह नहीं बना पा रहा हो तो मैं हट जाउंगा.’
उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि मेरी उम्र में भी हम सुधार की रास्ते तलाश सकते हैं और मेरे विचार में सचिन तेंदुलकर इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. उन्होंने (तेंदुलकर ने) 37 साल की उम्र में पिछले साल नौ अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये, इसलिए आशा है कि मैं भी आगामी वर्षों में ऐसा ही कुछ करूंगा.’